पुणे। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में ठाणे निवासी ओशिका नियोगी (17) शामिल होगी। ओशिका अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ 18 से 22 जनवरी तक अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होगी। ओशिका शहर के सिम्बायोसिस नेशनल यूनिवर्सिटी से बीए की पढ़ाई में जुटी है। ओशिका को जब ड्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की खबर मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह रात को ठीक से नींद भी नहीं ले सकी। आयोजन में शामिल होने के लिए वह ठाणे की रहने वाली ओशिका निओगी पांच दिवसीय यूएस प्रेसीडेंशियल इनॉगुरेशन लीडरशिप समिट में भी शामिल होंगी। ओशिका विश्व शिखर सम्मेलन में बतौर एक यूथ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। ओशिका ने जून 2015 में अमेरिका में हुए ग्लोबल यंग लीडर्स कांफ्रेस में जीतने व हैदराबाद में आयोजित हावर्ड मॉडल यूनाइटेड नेशंस कम्पटीशन में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टं्रप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का बेहतरीन अवसर मिला। ओशिका मंगलवार की शाम मुम्बई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अडडे से अमेरिका के लिए रवाना हुई। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में ओशिका के अलावा पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई और उनके पिता जियाउद्दीन सहित विश्वभर के प्रमुख छात्र व युवा शामिल होंगे। ट्रम्प 20 जनवरी को अपने शपथ ग्रहण समारोह में दो बाइबल का इस्तेमाल करते हुए शपथ लेंगे। उनमें एक बाइबल वह होगी जिसका उपयोग अब्राहम लिंकन ने अपने पहले शपथ ग्रहण के दौरान किया था।

LEAVE A REPLY