toilet

-लिपिक, लेखाकार व चपरासी गया जेल
जयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छाजा की नांगल-दातारामगढ़,सीकर में कर्मचारी के काल्पनिक व फर्जी नाम अंकित कर करीब 33 लाख रुपए का गबन करने के मामले में 22 मई को गिरफ्तार किए 4 आरोपियों को एसीबी ने एसीबी कोर्ट-दो में पेश किया। न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा ने राशि की बरामदगी के लिए आरोपी तत्कालीन प्रयोगशाला सेवक ओम प्रकाश कश्यप निवासी नीमकाथाना को एक दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया।

आरोपी तत्कालीन लिपिक सुरेश कुमार गुर्जर निवासी कालाखेड़ा.नीमकाथाना उपकोष कार्यालय चौमूं में तत्कालीन लेखाकार दयाराम जाट निवासी गुहाला.नीमकाथाना एवं उपकोष कार्यालय नीमकाथाना में चपरासी राजू सिंह मीणा को 2 जून तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस संबंध में एसीबी ने 2०11 में मुकदमा दर्ज किया था।

 

LEAVE A REPLY