जयपुर, 1 अगस्त। जयपुर विकास प्राधिकरण की भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए प्रयासरत जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने एक नवाचार शुरू किया है। इस नवाचार के तहत 44 अधिकारियों को जोन्स के 238 गॉवों में जेडीए की करीब 7 हजार हैक्टेयर भूमि की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। ये अधिकारी जेडीए जमीनों का प्रत्येक माह मौका निरीक्षण कर भूमि की स्थिति ऑनलाईन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
जेडीसी ने जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, उनको बाकायदा तहसील और गांव के साथ उन खसरों का भी जिक्र किया है, जहां पर जेडीए की जमीन है। जो जमीने चिन्हित की हैं, उनमें से अधिकतर शहर के बाहरी इलाकों में हैं।

जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत ने बताया कि जेडीए के नाम दर्ज राजकीय भूमि को जोनवार अद्यतन करने, मौके से जीयो लोकेशन एवं राजकीय भूमि की फोटो लेकर लैण्ड बैंक सॉफ्टवेयर में नियुक्त किए गए अधिकारियों द्वारा भूमि की वर्तमान स्थिति को ऑनलाईन अपलोड करने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा प्रत्येक माह की 7 तारीख तक जमीन की मौका स्थिति की रिपोर्ट ऑनलाईन अपडेट की जाएगी। भूमि पर अतिक्रमण होने की स्थिति में ऑनलाइन ही संबंधित प्रवर्तन अधिकारी/उपायुक्त को सूचित किया जाएगा। ताकि उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रवर्तन शाखा एवं जोन उपायुक्त द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जाएगी।

जेडीसी ने बताया कि सभी कार्य कैसे ऑनलाइन किया जाएगा इसके लिए आईटी सैल की ओर से एक वर्कशाप आयोजित की जाएगी, जिसमें नियुक्त अधिकारियों, प्रवर्तन शाखा व जोन स्तर के अधिकारियों को इस प्रक्रिया से अवगत करवाया जाएगा। जेडीसी ने बताया कि इन अधिकारियों से संयुक्त आयुक्त के एक अधिकारी लैण्ड बैंक से निरंतर समन्वय करेंगे और लैण्ड बैंक की नवीनत सूचना ऑनलाइन अपडेट करवाने का कार्य करेंगे।

-अवैध निर्माण करने पर भवन सील
जयपुर विकास प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए जोन-5 महेश नगर में अवैध निर्माण करने पर भवन को सील किया तथा जोन-पीआरएन (दक्षिण) में गजसिंहपुरा में अतिक्रमण ध्वस्त किया गया।
जेडीए पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया जोन-5 में महेश नगर, बैंक कॉलोनी में प्लाट नं. 105 व 106 में अवैध निर्माण करने पर सील किया गया। इसी प्रकार पी.आर.एन. (दक्षिण) गजसिंहपुरा में खसरा नं. 131 से 149 तक न्यायालय स्टे के बावजूद बनाई गई 150 फीट लम्बी व 4 फीट उंची बाउण्ड्रीवाल को जेसीबी से ध्वस्त किया गया।

LEAVE A REPLY