जयपुर। राजस्थान प्रदेश की लब्ध प्रतिष्ठीत प्रतिभाओं का 25 वां राजस्थान गौरव सम्मान समारोह 31 जनवरी 2020 को जयपुर में भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट चीत्रा गोयल ने बताया की इसमें राजस्थान प्रदेश का नाम देश-विदेश में रोशन करने वाली प्रतीभाओं को ‘‘राजस्थान गौरव’’ के अलंकरण से विभूषीत किया जाता है। प्रत्येक वर्ष होने वाले इस समारोह में सांस्कृतिक, सामाजिक, प्रशासनिक, पुलिस, पत्रकारिता, सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रतीभाओं को सम्मानीत किया जाता है। प्रतीभाओं के चयन के लिये एक चयन समिति का गठन किया गया है।

जो की प्रतीभाओं का चयन कर रही है, प्रतीभाओं से प्रविष्ठीयां आमंत्रीत की गई है जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। कार्यक्रम संयोजक चीत्रा गोयल ने बताया है कि प्रदेश का यह पहला सम्मान समारोह है जो कि पिछले 25 वर्षो से अनवरत जारी है। इसके लिये अध्यक्ष ’’संस्कृति,’’ युवा संस्था, पंचवटी, झखोरेष्वर मार्ग, बनीपार्क- 302016 फोन नं0-2280938 के पते पर प्रतिष्ठींया भेजी जा सकती है।

LEAVE A REPLY