shiker-fight-file photo

सीकर। राजस्थान के सीकर शहर में गुरुवार रात कुछ युवाओं के बीच हुई मारपीट का मामला इतना तूल पकड़ा दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान नया दुजोद गेट क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस व आरएसी के जवानों ने मामला शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन इसके उपरांत भी पथराव जारी रहा। जिससे आधा दर्जन लोगों सहित दो जवान चौटिल हो गए। बाद में पुलिस को शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए लाठीचार्ज कर आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा। प्रशासन देर रात एहतियातन धारा 144 लागू कर दी। वहीं पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। घटना रात करीब 10.30 बजे के करीब की है। यहां कल्याणजी मंदिर के समीप खड़े युवकों पर अचानक पत्थर फैंके गए। युवक माजरा भांपते इससे पहले ही पथराव तेज हो गया। इस पर उन्होंने भी पथराव किया। सूचना पर पुलिस जाप्ता और आरएएसी को भेजा गया। वहीं एसडीएम शीराज अली जैदी व थानाधिकारी राजपाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामला शांत कराने का प्रयास किया। शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस मोहल्ला कारीगरान में पहुंची तो पथराव तेज हो गया। बाद में लाठीचार्ज के साथ एसटीएफ को आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े। प्रशासन ने अफवाहों पर रोकथाम के लिए मोबाइल इंटरनेट व एसएमएस सेवा बंद करने के लिए संचार कंपनियों को लिख है। सीकर कलक्टर ने अपील की लोग सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से बचे। कफ्र्यू नहीं लगाया समझाईश करा माहौल शांतिपूर्ण करा दिया गया है। वहीं एसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि युवक किस बात को लेकर झगड़े पता नहीं चल पाया, उपद्रवियों को पकड़ लिया जाएगा। शांति बनाए रखें।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY