जयपुर। आनंदपाल एनकाउंटर मामले में सीबीआई की मांग कर रहे राजपूत समाज ने 12 जुलाई को सांवराद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था जिसमें उपद्रव हो गया। और रैली में आए लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए थे। इसी सिलसिले में पुलिस ने जयपाल को गिरफ्तार किया था। जिसे चार दिन की रिमांड पर लिया गया था। अब उसकी रिमांड अवधि पूरी होने पर उसे फिर से न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से न्यायालय ने उसे वापस दो दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

गौरतलब है कि 12 जुलाई को सांवराद में हुए उपद्रव के दौरान पुलिसकर्मी से पिस्टल और मैगजीन लूटकर ले गए थे। इसी सिलसिले में पुलिस ने जयपाल को गिरफ्तार कर चार दिन का रिमांड लिया था जिसमें उसने खुलासा किया था कि उसने पिस्टल मामा के खेत में दबा दी और मैगजीन अपने मामा के घर पर छुपा दी थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके मामा के घर से आरएसी कंपनी के कमांडर की रिवॉल्वर की मैगजीन बरामद कर ली। जिसमें पुलिस को 4 जिंदा कारतूस और व एक खोखा मिला है। जबकि आरोपी जयपाल ने पांच राउंड फायर किए थे। जिनके खोल अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं।

LEAVE A REPLY