Makar will fight on the Sankranti on the Jal Mahall, the riot of kites, Manega Kite festival

जयपुर। जयपुर के प्रमुख झील व पर्यटन स्थल जलमहल (मानसागर) की पांच सौ बीघा भूमि को राजस्थान के उद्योगपति नवरतन कोठारी की कंपनी को 99 साल की लीज देने में हुई धोखाधड़ी के मामले में अहम भूमिका निभाने वाले आरटीडीसी के तत्कालीन एमडी राकेश सैनी लापता हो गए हैं।

गिरफ्तारी वारंट के बावजूद ब्रह्मपुरी पुलिस राकेश सैनी को न तो ढूंढ पाए और ना ही उनका कोई सुराग लगा पाए। गत दो साल से पुलिस कोर्ट को राकेश सैनी के नहीं मिलने की रिपोर्ट दे रही है। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस के एएसआई गिरवर सिंह ने गिरफ्तारी वारंट तामील नहीं होने पर उन्हें कोर्ट में लौटा दिया है।

साथ ही कोर्ट को कहा कि राकेश सैनी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और ना ही भविष्य में गिरफ्तारी की उम्मीद है। इस पर कोर्ट ने राकेश सैनी को भगोड़ा घोषित कर दिया। उसके खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए हैं। अधिवक्ता भगवत गौड़ के परिवाद पर कोर्ट ने यह आदेश दिया। इस मामले में आरोपी नवरतन कोठारी ने भी कोर्ट में हाजिरी दी। मामले में अगली सुनवाई पन्द्रह नवम्बर को होगी।

LEAVE A REPLY