Himachal, Chief Minister, Jairam Thakur, observed, Abhay, Command Center

जयपुर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यहां पुलिस कमिश्नरेट परिसर स्थित अभय कमाण्ड सेन्टर का अवलोकन किया। पुलिस कमिश्नरेट पहुँचने पर ठाकुर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने कमिश्नरेट परिसर में स्थित अभय कमाण्ड सेन्टर का अवलोकन किया।
पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय गौरव श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त दक्षिण डॉ. विकास पाठक ने पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सेन्टर की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।

ठाकुर ने अभय कमाण्ड सेंटर में जयपुर के मुख्य स्थानों एवं मार्गों पर लगे कैमरों का वीडियो वॉल पर लाइव प्रजेंटेशन भी देखा। ठाकुर ने सेन्टर की कार्यप्रणाली की जानकारी लेने के बाद अपराधों की रोकथाम की दिशा में किये जा रहे प्रयासों के लिए जयपुर पुलिस की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह का मॉडल हिमाचल प्रदेश में भी शुरू किया जायेगा। उन्होंने कमिश्नरेट परिसर स्थित ई-मित्र का भी अवलोकन किया ।

इस अवसर पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय तेजस्वनी गौत्तम सहित पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY