लखनऊ। उत्तरप्रदेश के छठें चरण के चुनाव प्रचार में सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में जान फूंक रखी है। सभी दलों के आला नेता दिन में पांच से सात चुनावी सभाएं कर रहे हैं। यूपी के महाराजगंज में कांग्रेस की चुनावी सभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी 56 इंच सीना होने का दावा करते रहते हैं। 56 इंची सीना वाले पीएम मोदी क्यों नहीं किसानों का कर्जा माफ करते। वे किसानों की तकलीफ दूर करने का मादा दिखाएं। वे काम नहीं करेंगे, सिर्फ चुमले गढ़ेंगे। हम वादा करते हैं कि हम काम करेंगे। किसानों का कर्जा माफ करेंगे, युवाओं को रोजगार देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झूठ की राजनीति करते हैं। वे यूपी में सरकार बनने पर कर्ज माफी की कह रहे हैं। अगर उन्हें कर्जा माफ करना है तो केबिनेट में प्रस्ताव लेकर माफ कर दे। इसके लिए यूपी में सरकार बनना जरुरी नहीं है भाजपा की। लेकिन वे किसानों व जनता को गुमराह करने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं। पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, वहां उल्टी सीधी बातें करते हैं। विदेश गए तो पूंजीपतियों का कर्जा माफ कर दिया। नोटबंदी करके किसानों, मजदूरों और नौजवानों को लाइन में खड़ा कर दिया। वे नफरत की राजनीति फैला रहे हैं। हम यूपी को नफरत का राज्य नहीं बनने देंगे।

LEAVE A REPLY