जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा, विद्यार्थी परिषद एवं राष्ट्रवादी विचार के कार्यकर्त्ताओं पर केरल में मार्क्सवादियों द्वारा वहां की सरकार के समर्थन एवं सहयोग से की जा रही हत्याओं के विरोध में जयपुर के कलेक्ट्री सर्किल पर महाधरना दिया जायेगा। कार्यक्रम के संयोजक अनुराग सक्सेना ने आज पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारो को बताया, केरल में मई 2016 में मुख्यमंत्री विजयन की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी माकपा सरकार सत्ता में आने के बाद से ही संघ एवं अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकत्ताओं का सुनियोजित तरीके प्रायोजित नरसंहार कर रही है । केरल में 1942 में संघ का कार्य प्रारम्भ होने के बाद से ही प्रदेश में संघ कार्य के विस्तार और समाज में राष्ट्रवादी संगठनों की बढती लोकप्रियता और प्रभाव से वामपंथी हताश है। उनके द्वारा संघ शाखाओं, कार्यकर्त्ताओं पर हमले किये जा रहे है। राष्ट्रीय कार्य में लगे संगठनों को समाप्त करने का भरसक प्रयास माकपा द्वारा पिछले कुछ समय से किया जा रहा है। किन्तु माकपा के सरकार में आने के बाद राजनैतिक विरोधियो के खिलाफ हिंसा की ऐसी लहर चला दी गयी है कि चारों ओर डर भय का वातावरण निर्माण हुआ है. इस निन्दनीय नरसंहार के विरोध में जयपुर में 2 मार्च दोपहर 1 से 3 बजे तक कलेक्ट्रेट सर्किल पर राजस्थान मानवाधिकार मंच के तत्त्वावधान में महाधरने का आयोजन किया जायेगा। जिससे हिंसा तथा आतंक की राजनीति करने वाली कम्युनिस्ट पार्टियों के विरूद्ध राष्ट्र के समस्त हिन्दू संगठन एक हो और केरल में लोकतंत्रए मानवाधिकार तथा सामाजिक सौहार्द की पुनःस्थापना हो सके।

LEAVE A REPLY