Chief Minister, Vasundhara Raje
Chief Minister, Vasundhara Raje

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी योजना का समुचित लाभ पात्र किसानों को मिल सके इसके लिए 31 जुलाई से पूर्व अधिक से अधिक शिविर आयोजित कर ऋण माफी प्रमाण पत्र देने के कार्य में तेजी लाई जाए। राजे मुख्यमंत्री कार्यालय में किसानों को कर्ज माफी योजना की समीक्षा कर रही थीं।

उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समितियों में आयोजित होने वाले शिविरों में तेजी लाने और ज्यादा से ज्यादा किसानों को कर्ज माफी प्रमाण पत्र तथा नए फसली ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी योजना का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि किसान जागरूक होकर राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से लाभान्वित हो सकें।
बैठक में मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि ऋण माफी योजना के तहत अब तक 2 हजार 790 ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं दीर्घकालीन कृषि ऋणदात्री सहकारी समितियों (पैक्स/लैम्प्स) में आयोजित शिविरों में 10.46 लाख किसानों की 3 हजार 309 करोड़ रुपये की ऋण माफी की गई है।

इसके अलावा करीब 55 प्रतिशत किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्रों का वितरण किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि 12 जुलाई तक 683 ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं दीर्घकालीन कृषि ऋणदात्री सहकारी समितियों (पैक्स/लैम्प्स) में और शिविर आयोजित कर किसानों को योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। बैठक में सहकारिता मंत्री अजय सिंह, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त मुकेश शर्मा, प्रमुख शासन सचिव सहकारिता अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव आयोजना अखिल अरोरा, रजिस्ट्रार, सहकारिता राजन विशाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY