– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया।
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देशभर के अलग-अलग राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया। मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े विभिन्न संस्मरणों का हवाला देते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हमें वोकल फॉर लोकल का संदेश गांव-गांव और गली-गली तक पहुंचाना है। भारत के युवाओं, किसानों का श्रम और भारत की मिट्टी की महक जिसमें हो, ऐसे सामान को खरीदें और उसका प्रचार-प्रसार करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जहां भी जा रही है, वहां लोगों का विश्वास बढ़ा रही है। यात्रा शुरू होने के बाद उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए 4.5 लाख नए लाभार्थियों ने आवेदन किया है। यात्रा के दौरान मौके पर ही एक करोड़ आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों जब-जब मुझे इस यात्रा से जुड़ने का अवसर मिला है, तो मैंने एक बात नोट की है। जिस प्रकार देश के गरीब, किसान, युवा और महिलाएं आत्मविश्वास से अपनी बातें सामने रखते हैं, उन्हें सुनकर मैं खुद विश्वास से भर जाता हूं। विकसित भारत संकल्प यात्रा को शुरू हुए अभी 50 दिन भी नहीं हुए। लेकिन ये यात्रा अब तक लाखों गांवों में पहुंच चुकी है, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने और देशवासियों को जोड़ने का ये अभियान लगातार विस्तार ले रहा है, आज दूर-दूर के गांवों तक पहुंच रहा है। युवा हो, महिला हो या गांव के वरिष्ठ नागरिक हों, ये सब आज मोदी की गारंटी की गाड़ी का इंतजार करते हैं और इस गाड़ी के कार्यक्रम का इंतजाम भी करते हैं। भारत का दर्शन हो या दृष्टि हो हमने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परंपराओं को पोषित किया है। इसी दिशा में विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार का अब तक का सबसे बड़ा आउटरीच प्रोग्राम है। केवल 1 महिने में यात्रा 1 लाख ग्राम पंचायतों में 4 करोड़ से अधिक नागरिकों तक पहुंची। संकल्प यात्रा के दौरान राजस्थान के निवासियों में नयी ऊर्जा का संचार कर रही है, इसलिए इस महा-अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी देशवासियों का आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कार्यक्रम को वीसी के माध्यम से भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया, सह-संयोजक ओंकार सिंह लखावत, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, पूर्व विधायक बीरू सिंह राठौड़ और महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रक्षा भंडारी सहित सैंकडों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने सुना। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने गांवों में महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए भारत सरकार बहुत बड़ा अभियान चला रही है। बीते वर्षों में देश में लगभग 10 करोड़ बहन-बेटियां और दीदियां स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं। लोगों को नई ताकत मिल रही है और वे अपने लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। कम से कम 2 करोड़ दीदियों को लखपति दीदी बनाना लक्ष्य है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा है कि पिछले 4 सालों में 11 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है, लेकिन कहानी यहां खत्म नहीं होनी चाहिए। नल के पानी के कनेक्शन के साथ-साथ उचित जल प्रबंधन और उत्कृष्ट जल गुणवत्ता को भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। ग्रामीणों को आगे आकर ऐसी जिम्मेदारियां उठानी चाहिए। जब सरकार के प्रयासों को लोगों के समर्थन के साथ जोड़ा जाता है, तो परिणाम बहुत अच्छे होते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से लाइव संवाद किया। इस कार्यक्रम में कोटा से पीएम स्वनिधि योजना से स्वरोजगार कर रही सपना प्रजापति ने प्रधानमंत्री से सीधी बात की। उसने बताया कि कोरोना महामारी में सिलाई मशीन से मास्क तैयार कर छोटा सा काम शुरू किया था। सपना ने शहरी आजीविका मिशन, पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि योजना से स्वरोजगार शुरू कर साथ काम करने वाली 40 महिलाओं के जीवन में आये बदलाव की कहानी सुनाई, जिसकी प्रधानमंत्री मोदी ने प्रशंसा की। स्थानीय सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नेउसे स्वरोजगार के लिये प्रोत्साहित कर सहयोग किया था। कामकाज में ऑनलाइन लेनदेन के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह 95 प्रतिशत लेनदेन ऑनलाईन ही करती है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर खुशी जताई कि सपना के समूह की महिलाएं मोटे अनाज के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही हैं और इसके लिए मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री ने कुम्हार समुदाय के उद्यमियों को विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में देशभर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कोटा में केशवपुरा में रामजानकी मंदिर के पास रहने वाली सपना प्रजापति परम्परागत कुम्भकारी व्यवसाय से जुडेे सामान्य परिवार की बहू है। कुछ साल पहले उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के जरिये ऋण लेकर सिलाई मशीन खरीदी और कपडे सिलने का काम शुरू किया। कोरोना काल में मास्क बनाए तो काम बढता गया और महिलाएं भी जुडती गई। अब पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेकर वह 40 सदस्यों का महिला समूह चला रही है। पीएम से संवाद के बाद खुशी से झूमती सपना बोली कि आज का दिन हम सब महिलाओं के लिए दीपावली जैसा रहा। इस अवसर पर शिविर में रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने जनसमूह को विकसित भारत के लिए शपथ दिलाई।

LEAVE A REPLY