जयपुर। महिला युवा और किसान विरोधी गहलोत सरकार के जंगलराज भ्रष्टाचार और चौपट कानून व्यवस्था के खिलाफ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को जयपुर के चंदनवन वाटिका से ‘‘नहीं सहेगा राजस्थान’’ आंदोलन की लॉंचिंग रिमोट दबाकर की। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कांग्रेस जो साठ सालों में नहीं कर सकी वह मोदी सरकार ने नौ सालों में कर दिखाया। राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है। कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत को एसीबी ने 18 लाख रुपए लेते हुए पकड़ा है, इससे पहले बाबूलाल कटारा जो आरपीएससी के मेंबर बने, उनकी गिरफ्तारी के समय वह कह चुके हैं कि उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए इस पद के लिए दिए थे। सचिन पायलट के एमएलए के पक्ष में जब कोर्ट में हरीश साल्वे को खड़ा किया तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूछा था कि इतने पैसे कहां से आए, तो आज मुख्यमंत्री जी को यह भी पता करना चाहिए कि सलमान खुर्शीद को सुरेश ढाका से किसने मिलाया, उसकी फीस कहां से जा रही है। सीपी जोशी ने कहा सुरेश ढाका के लिए सलमान खुर्शीद जैसा वकील आ सकता है तो अच्छा होता जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए भी अच्छा वकील खडा करते।
सीपी जोशी ने कहा एक आंसू भी हुकुमत के लिख खतरा है, राजस्थान में तो आंखों में समुन्दर आ गया। राजस्थान की गूंगी, बहरी और नाकारा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई। कांग्रेस ने चुनाव के समय जनता से बडे बडे वादे किए, लेकिन सरकार बनने के बाद कोई भी वादा पूरा नहीं किया। कर्ज माफ नहीं होने और जमींने नीलाम होने के कारण राजस्थान का किसान सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आत्महत्या कर रहा है, पेपर लीक की घटनाओं से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान अब जुल्म नहीं सहेगा, प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की झूंठी घोषणाओं, वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार महिला और दलित उत्पीडन से पूरी तरह त्रस्त है। गहलोत सरकार के काम के महज दो महिने बचे हैं, आगामी दो महिने बाद आचार संहिता लग जाएगी। गहलोत सरकार के कार्यकाल में प्रदेश शर्मशार हुआ है, पन्नाधाय और पदमिनी का इतिहास शर्म से झुक गया। हर रोज प्रदेश में कोई ना कोई निर्भया हत्याकांड हो जाता है, दो दिन पहले ही हिंडौन की घटना हुई दलित महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बीकानेर के खाजूवाला में रक्षक ही भक्षक बनकर पुलिस कांस्टेबल एक दलित युवती से बलात्कार कर हत्या के अपराध में शामिल पाए जाते हैं। सरकार के मंत्री कहते हैं कि यह मर्दों का प्रदेश है, यह उन मर्दों का प्रदेश हैं जिन्होने नारी रक्षा के लिए अपनी गर्दन तक कटवा दी। पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई के पात्र हैं। मोदी को हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति ने सर्वाेच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। दूसरी तरफ प्रदेश की गहलोत सरकार साढे चार साल में प्रदेश का भला करने के बजाया अपने आपको और मंत्रियों को मजबूत करने में जुटे हुए है। साढ़े चार साल में सिवाय भ्रष्टाचार के प्रदेश को कुछ भी नहीं मिला। सरकारी कामों के हालात ये हैं कि जनता का कोई भी कार्य बिना घूस के नहीं हो सकता।

LEAVE A REPLY