JAIPUR’S APRA KUCHHAL TO ATTEND INTERNATIONAL LEADERSHIP CONFERENCE IN NEPAL
JAIPUR’S APRA KUCHHAL TO ATTEND INTERNATIONAL LEADERSHIP CONFERENCE IN NEPAL

जयपुर। जयपुर की सोशल एंटरप्रिन्योर अपरा कुच्छल नेपाल में होने वाली ‘2017 इंटरनेषनल एलुमनाई कम्पोनेंट‘ ( इंटरनेषनल काॅन्फ्रेंस) में शामिल होने जा रही है। इस सेमीनार में दक्षिण व मध्य एशिया के दो देशों के कुल 11 प्रतिभागी शामिल होंगे। उल्लेखनीय कि कुच्छल ने हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित ग्लोबल एम्बेसडर्स प्रोग्राम में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

‘2017 इंटरनेषनल एलुमनाई काॅम्पोनेंट‘ इसके प्रतिभागियों बिजनेसवुमन व लीडर्स की आवष्यकताओं के अनुसार तैयार किया गया है और इसमें नेटवर्किंग इवेंट्स, साइट विजिट, लीडरषिप डिस्कषंस व अन्य विषय-विषेष पर व्यावसायिक प्रशिक्षण शामिल होंगे। प्रसिद्ध अमेरिकी बैले डांसर, लॉरेन एंडरसन और द पैरेडिज्म फोरम जीएमबीएच (टीपीएफ) के प्रेसीडेंट व सीईओ, एलेनोर ताबी हॉलेर-जॉर्डन क्रमशः मेंटर व ट्रेनर के रूप में इस सेमीनार का संचालन करेंगे।

यह आयोजन काठमांडू स्थित अमेरिकी दूतावास के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ नेटवर्किंग का अवसर भी प्रदान करेगा।कुच्छल ने कहा कि ‘यह बेहद संतोषजनक है कि मुझे अधिक से अधिक इंटरनेषनल मेंटरषिप प्रोग्राम्स में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस तरह के वुमन मेंटरषिप प्रोग्राम दुनिया भर की महिलाओं से मिलने, समझने, जुड़ने और सीखने का अवसर प्रदान करते हैं। इन प्रोग्राम के दौरान सीखे अनुभवों को मैं जयपुर और देश की अन्य युवा महिलाओं के साथ साझा करने का इरादा रखती हूं।

LEAVE A REPLY