Incredible disrespect

राजकोट। राहुल गांधी इन दिनों राजनीति में काफी सक्रिय है जबसे वे अमेरिका का दौरा करके आए हैं एक के बाद एक मोदी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं साथ ही कांग्रेस किन गलतियों की वजह से आज सत्ता में नहीं उन्हें भी सबके सामने बता रहे हैं और मान भी रहे हैं कि कांग्रेस ने क्या गलतियां की। इसी सिलसिले में वे अब गुजरात के आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं और गुजरात के दौरे पर हैं और लगातार मोदी सरकार पर हमले करते जा रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गुजरात यात्रा का आज आखिरी दिन है। आखिरी दिन राहुल राजकोट में रहेंगे। बुधवार सुबह राहुल गांधी ने चामुंडा माता मंदिर में दर्शन किए. किसान सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारा मुकाबला चीन से है या तो रोजगार इधर जाएगा या उधर जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी कर्नाटक और पंजाब की सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया। उन्होंने कहा कि मैंने पीएम पर दबाव बनाया, उसके बाद कर्ज माफ किया गया।

बीजेपी वालों ने इतने झूठ बोले कि विकास पागल हो गया है। पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया की सही बात की, लेकिन उसे लागू नहीं कर पाए। मेक इन इंडिया फेल हुआ है, ऐसे काम नहीं चलेगा। मोदी जी स्टार्ट अप इंडिया, स्वच्छ भारत की बात करते हैं लेकिन रोजगार के लिए कुछ नहीं किया। राहुल ने कहा कि महंगाई बढ़ रही है, महिलाएं देख रही हैं और सारा फायदा कुछ उद्योगपतियों को हो रहा है। मंगलवार को राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने बताया, ‘यह खबर सुन कर मनमोहन सिंह सकते में आ गए, 20 सेकेंड तक चुप रहने के बाद बोले कि राहुल आपने अभी जो मुझे बताया मैं उसके सदमे से उबरने की कोशिश कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को देश के साथ आपराध करार देते हुए कहा कि वे लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं। राहुल ने कहा- बहुत सारे लोग कैश में काम करते हैं, लेकिन वे चोर नहीं हैं। ये बात शायद इन्हें समझ में नहीं आई। राहुल गांधी ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के भाषण अच्छे होते हैं, लेकिन काम नहीं अच्छा होता है। राहुल ने यहां कहा- बीजेपी मार्केटिंग में अच्छी है। हमनें कई अच्छे काम किए, लेकिन अपनी मार्केटिंग अच्छी तरह नहीं कर पाए… हम वहीं मार खा गए. मार्केटिंग करना हमारे डीएनए में नहीं। लेकिन हाल ही में सुषमा स्वराज जी ने कांग्रेस के कामों की मार्केटिंग की।

LEAVE A REPLY