जयपुर। राजस्थान सरकार ने अब प्रदेश की हर ग्राम पंचायत को स्मार्ट बनाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए सरकार स्मार्ट विलेज अभियान चलाया जाएगा। ग्रामीण विकास मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि गांवों में वे सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहती है, जो शहरों में भी है। स्मार्ट विलेज बनाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है। योजना में चयनित गांव में साफ.-सफ ाई, पक्की सड़कें, सोलर स्ट्रीट लाईट, स्मार्ट बस स्टेण्ड, नाली निर्माण, खेल ग्राउण्ड, पार्क, श्मशान, कब्रिस्तान चारदीवारी, एटीएम, चारागाह भूमि पर चारा उत्पादन करने,पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा, रोजगार सेंटर आदि को शामिल किया जाएगा। ओपन जिम भी बनेंगी।

LEAVE A REPLY