Prime Minister Narendra Modi - matter of mind
Prime Minister Narendra Modi - matter of mind

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से संवाद किया। यह उनका ४५वां कार्यक्रम था। पीएम मोदी ने मन की बात में भारत-अफगानिस्तान मैच और उसमें बने रिकॉर्ड, योग दिवस, जीएसटी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान समेत अन्य विषयों पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि श्यामा प्रसादा मुखर्जी के त्याग और बलिदान के दम पर ही कश्मीर भारत का अंग बना हुआ है।

आजादी के बाद मुखर्जी ने कश्मीर में केन्द्र सरकार की दो निशान-दो विधान की नीतियों का विरोध किया। आजादी से पहले बंगाल के एक बड़े हिस्से को पूर्वी पाकिस्तान में जाने से बचाया। वे सच्चे राष्टभक्त थे। पीएम मोदी ने कहा कि आज योग देश से बाहर दुनिया में तेजी से फैल रहा है। योग ने अब देश, जाति, समाज और धर्म की सीमाओं को तोड़कर सबको एक कर रहा है। पीएम मोदी ने जीएसटी को देश की आर्थिक तरक्की के लिए बेहतर बताते हुए कहा कि यह आर्थिक सुधार का सबसे बड़ा कदम है, जिससे टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार खत्म होगा। बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी। जीएसटी से ईमानदार लोगों में उत्साह है। जीएसटी लागू हुए एक साल हो गए। सभी राज्यों ने जीएसटी लागू करने में अच्छा योगदान दिया।

LEAVE A REPLY