Medical Minister-Saraf-Medicine-Dudi-Banswara-90 Newborn Shishu-Death-Rameshwar Dudi

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के बजरंग दल- विश्व हिन्दू परिषद पर प्रतिबंध लगाने के बयान पर बवाल हो गया है। डूडी ने राजस्थान के बहरोड में गौ-संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा गौ-तस्करी के आरोप में पहलू खान व अन्य के साथ मारपीट और पहलू खान की मौत मामले में विहिप व बजरंग दल को जिम्मेदार बताते हुए इन संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी, साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्यपाल पद पर होने के कारण राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह को आरोपी नहीं बनाए जाने के संबंध में डूडी ने अपने राजकीय आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बजरंग दल व विहिप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी, साथ ही राज्यपाल कल्याण सिंह का इस्तीफा भी मांगा था। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के प्रतिबंध लगाने संंबंधी बयान के बाद आरएसएस और उसके आनुषंशिक संगठनों में तीव्र प्रतिक्रिया देखी गई। बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने मंत्रणा करके डूडी के इस बयान की भत्र्सना की और इस बयान के विरोध में शुक्रवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। इस दौरान कार्यकर्ता डूडी और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करेंगे और उनका पूतला फूकेंगे। डूडी के बयान से आहत कार्यकर्ता संभवतया: उनके आवास पर भी विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। हालांकि इन संगठनों के पदाधिकारी इससे इंकार किया है।
विहिप के प्रदेश मंत्री नरपत सिंह और बजरंग दल के संयोजक इन्द्रजीत सिंह ने बताया है कि नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का बजरंग दल और विहिप पर प्रतिबंध का बयान निंदनीय है। विहिप और बजरंग दल राष्ट्रवादी सोच का राष्ट्रवादी संगठन है। हमेशा से ही राष्ट्र और जनता की सुरक्षा के लिए ये संगठन अग्रणी रहे हैं। डूडी ने बजरंग दल व विहिप को आतंकी संगठन बताकर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, जो गंभीर मुददा है। डूडी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और पूरे प्रदेश में उनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अलवर-भरतपुर के मेवात व अन्य क्षेत्रों में बड़ी तादाद में लोग गौकशी और गौवंश तस्करी में लिप्त है। इसमें हरियाणा के कई क्षेत्र शामिल है। यहां संगठित गिरोह के तौर पर हजारों लोग गौकशी व गौ-तस्करी में लिप्त है। हाल ही भरतपुर में गौ-तस्करों के पुलिस पर फायरिंग हो चुकी है। बहरोड में मारपीट के शिकार पहलू खान व अन्य भी गौवंश तस्करी में लिप्त थे। रामेश्वर डूडी को गौवंश की रक्षा में लगे राष्ट्रवादी संगठनों के प्रति इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। डूडी के खिलाफ शुक्रवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY