Sachin Pilot
PM Narendra Modi, PCC Chief Sachin Pilot Statement, Kisan Loan Apology, Farmer's Movement, Warning, CM Vasundhara Raje

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली से प्रदेश गत चार वर्षों में विकास में पिछड़ गया। एक बयान में पायलट ने कहा कि सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिये आगामी 12 दिसम्बर को सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने को है, परन्तु सरकार ने जो वादे जनता से किये थे उन्हें पूरा करने में सरकार विफल रही है। भाजपा के राज में मंहगाई, भ्रष्टाचार व अपराध बेतहाशा बढ़े हैं। सरकार ने जनता को राहत देने के स्थान पर अराजकता को फैलाकर आमजन का शोषण किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जनहित में कोई काम नहीं किये गये और निवेश आमंत्रित करने के नाम पर करोड़ों रूपये व्यय करने के बाद भी प्रदेश के पक्ष में कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया। उन्होंने कहा कि आज पूरा प्रदेश शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में पिछड़ चुका है और प्रदेश में सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों की कोई सुध नहीं ली और अब तक कर्ज माफी के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि समाज के जिस भी वर्ग ने सरकार को वादे याद दिलाने की कोशिश की उसका दमन कर सरकार ने साबित किया है कि सरकार जनादेश का उपयोग जनता का शोषण करने के लिए कर रही है। विशेष योग्यजनों तक को सरकार ने नहीं बक्शा और वाजिब मांगों की गुहार लगाने पर उन पर लाठियां तक भांजी गई।

LEAVE A REPLY