नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपनी नई सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट-एसयूवी/क्रॉसओवर होंडा WR-V का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने होंडा WR-V को होंडा जैज की तर्ज पर तैयार किया है। संभावना जताई जा रही है कि भारतीय बाजार में इसे मार्च तक उतार दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के टपूकड़ा में इसका प्लांट भी शुरू हो चुका है। बाजार में इस कार की कीमत 7 से 10 लाख रुपए होगी। वहीं होंडा WR-V में वहीं इंजन होगा जो होंडा जैज़ और होंडा सिटी में लगा है। ये कार 1.5-लीटर, 4-सिलैंडर टर्बो चार्ज डीज़ल इंजन और 1.2-लीटर, 4-सिलैंडर पैट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में आएगी। कार का पैट्रोल इंजन 87 bhp पावर और 110 एन.एम. का टॉर्क देगा वहीं, डीज़ल इंजन 98 bhp पावर और 200 एन.एम. का टॉर्क देगा। कार में लगे डीज़ल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और पैट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियर बॉक्स से लैस होगा। यह कार 5-सीटर होगी। जिसमें टचस्क्रीन, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्सिंग कैमरा, इनबिल्ट नेविगेशन जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे। कार के टॉप-एंड वेरिएंट में टचस्क्रीन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो सरीखे फीचर्स दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY