– लाश को बोरे में भरकर नदी में फेंक गए थे
चित्तौड़गढ़। भदेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत वागन नदी में रविवार को बोरे में मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर नीलागागडरी का खेड़ा थाना गंगरार निवासी दो अभियुक्तों छोटू सिंह पुत्र चतर सिंह (45) एवं कालू सिंह पुत्र लाल सिंह (21) को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त रिश्ते में चाचा भतीजा है, जिनसे थाना पुलिस गहनता से अनुसंधान कर रही है। चित्तौड़गढ़ एसपी प्रीति जैन ने बताया कि भदेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत होडा चौराहे के पास बेड़च नदी पुलिया के नीचे वागन नदी में रविवार को बोरे में युवक की लाश मिलने पर होडा गांव के पुजारी अशोक कुमार ने पुलिस को सूचना दी। अज्ञात व्यक्ति सुबह वैन से बोरे में बंद लाश पुलिया से नदी में फेंक गये थे। पुजारी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी सज्जन सिंह द्वारा किया गया। एसपी प्रीति जैन ने बताया कि थाना पुलिस ने विभिन्न स्रोतों से मृतक की पहचान बूंदी रोड थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ निवासी मोनू दुबे के रूप में की। मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्लाइंड मर्डर के खुलासा के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांन्दू व सीओ शिप्रा राजावत के सुपरविजन में थाना भदेसर व गंगरार से अलग-अलग विशेष टीम गठित की गई। मृतक मोनू शर्मा का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाकर लास्ट अंतिम संस्कार हेतु पिता श्यामलाल को सौंपी गई। सीओ शिप्रा राजावत के सुपर विजन में गठित की गई टीमों को चित्तौड़गढ़ शहर गंगरार व भीलवाड़ा की तरफ रवाना किया गया। टीम ने
संयुक्त रुप से विशेष प्रयास कर घटना में शामिल चाचा-भतीजा छोटू सिंह व कालू सिंह को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने मोनू की हत्या कर लाश को बोरी में भरकर वैन से नदी में डालना स्वीकार किया है। अभियुक्तों से पूछताछ में सामने आया कि छोटू सिंह की बेटी के साथ मोनू शर्मा का प्रेम प्रसंग चल रहा था। पहले भी मोनू लड़की को लेकर फरार हो गया था। जिसे पुलिस दस्तयाब कर लेकर आई थी। 6 अप्रैल को मोनू युवती से मिलने अभियुक्तों के घर गया। युवती को ले जाने लगा, छोटू सिंह द्वारा देख लेने पर कहासुनी होने पर छोटू सिंह ने अपने भतीजे कालू सिंह के साथ मिलकर गंभीर मारपीट कर मोनू की हत्या कर दी और वैन से लाश ले जाकर पुलिया से नदी में फेंक दिया।

LEAVE A REPLY