Kotwali

उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने बीती रात में बलीचा बाईपास पर नाकाबंदी के दौरान एक कार में सवार दो युवकों को भारी मात्रा में नशीली दवा कोडिन के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार को रोका। कार में पीछे वाली सीट पर रखे कार्टून के बारे में पूछने पर चालक ने दवाईयां होना बताया। दवा के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर शंका होने से औषधि नियंत्रण अधिकारी को मौके पर बुलाया जिसने कार्टून खोलकर उसमें से शीशी निकाल कर देखा जिस पर अंग्रेजी में लिखा हुआ था।

शीशी में भरी दवाईयां कोडिन अफीम से बनाई जाती है जो बिना डॉक्टर के परामर्श के नहीं बेची जा सकती है। नशीली दवाईयों के प्रत्येक कार्टून में 160 शीशी होकर कुल दस कार्टून में कुल 1600 अवैध नशीली दवाईयां पाई गई। जिसमें नशीली दवाईयों का वजन 176 किलोग्राम पाया गया। उक्त दवाईयां और परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त कर पुलिस ने देबारी निवासी चतरसिंह पुत्र जामवंतसिंह और वेलवा दरोली निवासी बाबूलाल पुत्र भग्गा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया।

LEAVE A REPLY