जयपुर. सोडाला थाना पुलिस ने आज एक शातिर जीएसटी घोटाला के आरोपी प्रवीण जांगिड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। प्रवीण जांगिड फर्जी कम्पनी से फर्जी बिलों के जरिए जीएसटी के नाम पर लोगों से ठगी करने का मास्टर माइंड हैं। प्रवीण को पूर्व में मुरलीपुरा थाना पुलिस और जीएसटी विभाग गिरफ्तार कर चुका हैं। आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व में 1  हजार करोड़ का कारोबार बता कर 1 अरब का जीएसटी घोटाला किया था। डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि 10 मार्च 2022 को कोर्ट आदेश पर पीड़ित रामअवतार मीणा की शिकायत दर्ज की गई। मीणा ने बताया कि उसकी फर्म मैसर्स मीना स्टील्स नाम से फर्म हैं। आरोपी ने फर्म मैसर्स प्रेरणा सेल्स कॉर्पोरेशन रजिस्टर्ड ऑफिस जो की मुरलीपुरा में हैं, के जरिये इन्वॉईस विभिन्न दिनांक को माल खरीद कर टैक्स का भुगतान किया। जिनको अलग-अलग समय पर इन्वाई स.न. विदाउट टैक्स जी.एस.टी बिल अमाउन्ट भुगतान दिनांक सी.जी.एस.टी एस.जी.एस.टी के कर दिया। खरीदे गये माल के सम्बन्ध में परिवादी द्वारा अभियुक्त फर्म मैसर्स प्रेरणा सैल्स को किए गए सी.जी.एस.टी एस.जी.एस.टी का भुगतान जीएसटी पोर्टल की रिपोर्ट में सत्यापित होने के बाद किया गया था। इससे पूर्व जीएसटी पोर्टल पर जीएसटी का इनपुट रिप्लेक्ट किया जाने पर ही माल प्राप्ति से सम्बन्धित सी.जी.एस.टी एस.जी.एस.टी से सम्बन्धित राशि का भुगतान किया गया था। परिवादी को राजेन्द्र कुमार जैन सुपरीडेन्ट जीएसटी ऑफिस से प्राप्त जानकारी में आया कि आरोपी फर्म मैसर्स प्रेरणा सेल्स कॉर्पोरेशन, प्रोपराईटर देवाराम ने परिवादी की फर्म से सी.जी.एस.टी एस.जी.एस.टी का भुगतान प्राप्त कर लिया। परन्तु सम्बन्धित विभाग को उक्त राशि का भुगतान जानबूझकर नहीं किया गया। इस प्रकार अभियुक्त फर्म मैसर्स प्रेरणा सेल्स कॉर्पोरेशन के प्रोपराईटर देवाराम द्वारा जानबूझकर परिवादी की फर्म के साथ धोखाधडी कारित की गई। जिस पर आरोपी देवाराम द्वारा प्रेरणा सेल्स कार्पोरेशन फर्म के जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए स्वयं अपने आईडी व फोटो आरोपी कैलाश बेनीवाल व प्रवीण जांगिड़ को देना व उक्त विवादित फर्म का जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना पाया गया। इसकी आरोपी देवाराम को पूर्ण जानकारी थी, उक्त विवादित फर्म के ट्राजेक्शन ने लिए आरोपी देवाराम अन्य आरोपीयान कैलाश बेनीवाल व प्रवीण जांगिड के साथ जाकर स्वयं बैंक खाता ओपनिंग फार्म, इन्टरनेट बैंकिग फार्म, जीएसटी रजिस्ट्रेशन पर व अन्य दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर एक्सीस बैंक में दस्तावेज जमा करवाकर उक्त विवादित फर्म के लिए एक्सीस बैंक में खाता खुलवाया था। आरोपी प्रमाणित होने पर सोडाला थाना पुलिस ने आज 23 वर्षीय देवाराम जाट बाड़मेर निवासी को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 24 वर्षीय कैलाश बेनीवाल और 28 वर्षीय प्रवीण जांगिड़ को गिरफ्तार किया हैं।

LEAVE A REPLY