The BJP MLA said, the growing population of Muslims in the country is a conspiracy
राजस्थान के भाजपा विधायक बनवारी लाल सिंघल के बयान से राजनीति गरमाई
जयपुर। अलवर से भाजपा विधायक बनवारी लाल सिंघल के विवादित बयान से बवाल हो गया है। सिंघल ने मुस्लिमों के ज्यादा बच्चे पैदा करने को षड्यंत्र बताते हुए देश में दो बच्चे पैदा करने का कानून बनाने की मांग की है। सिंघल ने बयान दिया कि अलवर, भरतपुर, मेवात और हरियाणा से सटे कुछ क्षेत्रों में मुस्लिम समाज में आठ से दस बच्चे पैदा किए जा रहे है। इससे क्षेत्र का राजनीतिक और सामाजिक संतुलन बिगड़ रहा है। सिंघल ने इसे एक बड़ा षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि इस तरह से मुस्लिम समाज आबादी बढ़ाकर देश की राजनीति और शासन पर कब्जा करना चाहता है। अगर ऐसा हुआ तो देश के लिए घातक होगा।
अलवर-भरतपुर का हवाला देते हुए सिंघल ने कहा कि कई पंचायतों में इनकी आबादी काफी बढ़ गई है, वहां पर वे ही चुनाव जीत रहे है। इन्हें नहीं रोका गया तो विधायक व सांसद सीट पर भी कब्जा कर लेंगे। सिंघल ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर देश में दो बच्चे पैदा करने का कानून बनाने की मांग की है। सिंघल ने यह भी कहा कि यह उनके व्यक्तिगत बयान है। सिंघल ने कहा कि अलवर और भरतपुर में मुस्लिम समाज की बढ़ती आबादी के बाद बदलते परिदृश्य को देखते हुए यह बयान दिया है। उधर, बनवारी लाल सिंघल के इस बयान के बाद विवाद हो गया है। मुस्लिम संगठनों ने इस बयान की निंदा करते हुए राज्य सरकार से सिंघल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY