prn adv.ghanshyam singh
prn adv.ghanshyam singh

jaipue. पृथ्वीराज नगर में विकास कार्यों की माँग को लेकर पिछले छह माह से संघर्षरत पृथ्वीराज नगर जनाधिकार संघर्ष समिति ने राज्य सरकार व जयपुर विकास प्राधिकरण के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया है । संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट घनश्याम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार व जयपुर विकास प्राधिकरण ने पृथ्वीराज नगर की जनता को धोखा दिया है वह जनता के 900 करोड़ रुपये हड़प करना चाहते है तथा पृथ्वीराज नगर के विकास पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रही है । उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज नगर के लोग कमज़ोर नहीं है अपने धोखे का बदला राज्य सरकार व जयपुर विकास प्राधिकरण से लेकर रहेंगे ।

संघर्ष समिति के संरक्षक अशोक शर्मा ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि बिलकुल नाकारा साबित हो रहे हैं और पृथ्वीराज नगर की जनता के दर्द को समझने वाला कोई नहीं है । जन प्रतिनिधियों का बहिष्कार पृथ्वीराज नगर की जनता जारी रखेगी । समिति के प्रवक्ता अमर मंडावर ने बताया कि अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत सुंदरकांड के पाठ से हुई । पृथ्वीराज नगर वासियों ने तीन घंटे तक लगातार सुन्दरकाण्ड के पाठ कर भगवान से प्रार्थना की कि जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व राज्य सरकार को सद्बुद्धि दे ए जिससे पृथ्वीराज नगर में विकास कार्य प्रारंभ हो सके । उन्होंने बताया कि धरना स्थल पर पृथ्वीराज नगर वासियों ने राज्य सरकार व जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी की तथा सुन्दरकाण्ड के पाठ का पूरा आनंद लिया उन्होंने बताया कि अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को भी जारी रहेगा । धरने में सैकड़ों की संख्या में पृथ्वीराजनगर के निवासी उपस्थित हुए । धरने को मुख्य रूप से दीपक चौधरी ए राकेश जाज़ोरियाए दिलीपसिंह नाथावत ए जितेंद्र सिंह कल्याणपुरा ए साँवतसिंह राठौर ए रतन चोपड़ा ए जोगेंद्र भामनियाए कल्याण चोपड़ा ए रमेश चोपड़ा ए राजाराम ए कमल शर्माए कैलाश  अग्रवाल ए भुवनेश तिवाड़ी ए शिवलाल सेनी ए दीप सिंह शेखावत ए अरुण जांगिड़ आदि ने भी संबोधित किया

LEAVE A REPLY