जयपुर. विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की ओर से धर्म और हिंदू राष्ट्र रक्षा के लिए देशभक्ति युक्त युवा बनाने का अभियान शुरू किया है। देशभर में बजरंग दल से युवाओं को जोड़ने के लिए त्रिशूल दीक्षा अभियान चलाया जा रहा है। बजरंग दल ने हरमाड़ा और शास्त्री नगर प्रखण्ड में त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया। प्रोग्राम में सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने धर्म रखा का संकल्प लिया। बजरंग दल की ओर से हरमाड़ा और शास्त्री नगर प्रखण्ड में रविवार दोपहर त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम रखा गया। तीन घंटे के प्रोग्राम में बजरंग दल के नेताओं ने सैकड़ों स्थानीय लोगों के बीच त्रिशूल दीक्षा (त्रिशूल वितरित) किए गए। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में सदस्यों ने देश धर्म की रक्षा के लिए त्रिशूल दीक्षा लेकर त्रिशूल धारण किए। उन्हें धर्म और हिंदू राष्ट्र की रक्षा के लिए त्रिशूल यूज करने की सार्वजनिक शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बजरंग दल के नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं को बजरंग दल जयपुर प्रांत संयोजक प्रेम सिंह राजावत और संत हरिशंकर दास वेदांती का भी आर्शीवाद मिला। प्रांत सह संयोजक राकेश कुमार ने दोनों विभाग संयोजक कुलदीप व सुमित और प्रखण्ड अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र भारद्वाज को भगवा साफा पहनाकर शॉल भेंट कर भगवा गमछा पहनाकर सम्मान किया। हरमाड़ा प्रखण्ड में बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक राकेश कुमार ने सभी बजरंगियों को त्रिशूल दीक्षा दिलवाई। राकेश कुमार ने बताया हिंदू समाज की रक्षा के लिए लोगों को घरों में शस्त्र रखना चाहिए। इसकी शुरुआत त्रिशूल दीक्षा से कर रहे हैं। बजरंगदल कार्यकर्ता निर्भिक व निर्लिप्त रूप से बहन-बेटियों के साथ समाज की मार्यादा, हिंदू-धर्म और संस्कृति की रक्षा में तैयार रहे। त्रिशूल दीक्षा लेने वाले कार्यकर्ता यह समझ लें कि त्रिशूल उनके व्यक्तिगत फायदे के लिए नहीं बल्कि धर्म, समाज व संस्कृति की रक्षा के लिए दिया गया है। हरमाड़ा प्रखंड के साथ ही शास्त्री नगर प्रखंड में भी 250 युवाओं ने त्रिशूल दीक्षा लेकर हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया। यहां बजरंग दल प्रांत संयोजक प्रेम सिंह राजावत ने त्रिशूल दीक्षा दिलवाई। राजावत ने कहा कि युवा समर्थ और शक्तिशाली होंगे तो भारत सशक्त और गौरवशाली बनेगा। बजरंग दल सेवा, सुरक्षा एवं संस्कार के उद्घोष को मानते हुए युवाओं में देश भक्ति और संस्कार निर्माण का कार्यक्रम कर रहा है। भारत माता की जय, बजरंग बली के जयकारों के बीच त्रिशूल दीक्षा के कार्यक्रम हुए।

LEAVE A REPLY