नई दिल्ली। कहा जाता है कि रुपयों की भूख इंसान को ही होती है। लेकिन उत्तरप्रदेश के कन्नौज में एक मामला ऐसा भी आया। जहां एक बकरी को भूख लगी तो उसने अपने मालिक की जेब में रखे 66000 रुपए चबा डाले। गांव में जब यह बात आग की तरह फैली तो उसके यहां लोगों को जमावड़ा जुट गया। हर कोई वाकिया जानने के लिए बकरी मालिक से बात करता नजर आया। हालांकि बकरी का मालिक का यही कहता रहा कि यह भी उसके परिवार का सदस्यया है अब खा लिए तो कोई बात नहीं। कन्नौज के समीप ही एक गांव निवास सर्वेश कुमार ने बताया कि 2 हजार रुपए की गड्डी कुल 66 हजार रुपए की राशि उसने मकान निर्माण के लिए एकत्रित की थी। इस राशि से मकान निर्माण के लिए ईंटें खरीदी जानी थी। यह रुपए उसकी जेब में पड़े थे। घटना के वक्त वह बकरी के समीप ही खड़ा था। बकरी को भूख लगी तो उसने पलक झपकते ही जेब में रखे इन नोटों को चबाना शुरू कर दिया। जब तक वह संभलता तब तक बकरी ने 62 हजार रुपए चबा लिए थे। जब कि 2 हजार के 2 नोट सुरक्षित रहे। हालांकि इस दौरान बकरी के पेट में गए नोटों को निकालने के लिए उसे दवा भी पिलाई। लेकिन वे नोट कागज की लुगदी बनकर ही बाहर निकले। सर्वेश ने बताया कि अब वह क्या करता यह भी परिवार के बच्चे के समान ही एक सदस्य है। बकरी के नोटों की गड्डी चबा जाने की खबर तुरंत ही गांव में फैल गई। उसके पड़ोसी और गांव वाले बकरी को देखने उसके घर पहुंच गए। कई तो बकरी के साथ सेल्फी लेते नजर आए।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY