Ashok Gehlot

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य होती है, इसलिए हमें उसको बेहतरीन शिक्षा के अवसर देने होंगे। जितनी अच्छी शिक्षा होगी, हम उतना ही बेहतर समाज और देश बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल और अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भागीदारी करनी चाहिए, ताकि उनका व्यक्तित्व निखर सकेे।
गहलोत माहेश्वरी गल्र्स पब्लिक स्कूल, विद्याधर नगर, जयपुर के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की के लिए यह आवश्यक है कि बालिकाओं को पढ़ाई के अधिकाधिक अवसर और बेहतर शिक्षा मिले, क्योंकि महिलाओं के सशक्तीकरण में शिक्षा की बड़ी भूमिका है। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माहेश्वरी समाज को साधुवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि सामाजिक संगठन विद्यार्थियों के कौशल विकास में भूमिका निभाना चाहते हैं, तो सरकार पूरा सहयोग करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि आज देश के युवा नशे की लत का शिकार हो रहे हैं। युवाओं को इस लत से बचाने के लिए भी सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस दिशा में कदम उठाते हुए प्रदेश में हुक्काबार और ई-सिगरेट पर रोक लगाई है।

श्री गहलोत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी ने 73वें एवं 74वें संविधान संशोधन के माध्यम से महिलाओं के लिए स्थानीय निकाय और पंचायतीराज व्यवस्था में भागीदारी के रास्ते खोले थे। यह महिला सशक्तीकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम था। उन्होंने कहा कि महिलाओं को घूंघट से आजादी दिलाने के लिए सबको आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि घूंघट के कारण कई बार महिलाओं की प्रतिभा सामने नहीं आ पाती और इससे परिवार का विकास भी बाधित होता है।
पूर्व महापौर श्रीमती ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण के प्रबल पक्षधर हैं। घूंघट प्रथा को समाप्त करने के अभियान में महिला एवं पुरूषों को समान रूप से भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने एक साल के वर्तमान कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर गुड गवर्नेंस का उदाहरण पेश किया है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ’अपेक्षा’ का विमोचन किया और विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। श्री गहलोत ने विद्यालय के प्रथम बैच की छात्राओं से भी मुलाकात की।समारोह में माहेश्वरी समाज शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप बाहेती, महासचिव श्री नटवरलाल अजमेरा तथा विद्यालय सचिव श्री मुरारीलाल बिड़ला ने विद्यालय और माहेश्वरी समाज समिति की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

LEAVE A REPLY