Ashok Gehlot
Ashok Gehlot

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश की जनता की आशाओं के अनुरूप विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। राज्य सरकार का प्रयास है कि आमजन के सभी वर्गों के चेहरे पर खुशियाँ लाई जाएं। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में काम करते हुए प्रदेश में पहली बार सहकारी बैंकों से जुड़े सभी पात्र सीमान्त एवं लघु किसानों तथा अन्य किसानों के बकाया अल्पकालीन फसली ऋण माफ करने का ऎतिहासिक कार्य प्रारभ्भ किया गया है। गहलोत जालोर जिले की नून हवाई पट्टी पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऋण माफी से प्रदेश के कृषकों को आर्थिक राहत और सम्बल मिलेगा।

-सुन्धा माता से प्रदेश की खुशहाली का कामना की
मुख्यमंत्री ने जिले में स्थित सुन्धा माता मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। पुजारी दिनेश श्रीमाली ने विधि-विधान से उन्हें पूजा-अर्चना करवाई और तत्पश्चात् मुख्यमंंत्री ने महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। गहलोत का नून हवाई पट्टी और सुन्धा माता हेलीपेड पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, सुन्धा माता ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व मुख्य सचेतक रतन देवासी, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, अर्जुनसिंह देवड़ा, जोधपुर के संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता, पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल, सुन्धा माता ट्रस्ट के अध्यक्ष शम्भूसिंह देवल सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन तथा श्रद्धालु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY