Thuggis case

जयपुर । हाईटेक तकनीक इंटरनेट कॉलिंग स्पूफिंग के जरिए ठगी के मामले में प्रभावी पैरवी करने के लिए राज्य सरकार ने एडवोकेट बी.एस. चौहान को स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर नियुक्त किया है। पूर्व मंत्री राध्ोश्याम गंगानगर के पोते साहिल राजपाल से जुड़ा उपरोक्त प्रकरण एसीबी कोर्ट-एक में विचाराधीन है। एसीबी अफसर बनकर जलदाय विभाग के अफसर छोटे लाल जाटव से ड़ेढ़ लाख रुपए की अवैध वसूली करने तथा एसपीएमएल ठेका कम्पनी के अफसरों को बचाने की एवज में 10 करोड़ रुपए डिमाण्ड करने के जुर्म में एसीबी ने साहिल राजपाल को 9 अगस्त, 2017 को गिरफ्तार किया था। एसीबी ने 4 अक्टूबर को चालान पेश कर अन्य के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 173 (8) में लम्बित रखी हुई है।

साहिल ने जलदाय विभाग के इंजीनियर एवं अफसरों को भी टारगेट कर रखा था। मोबाईल स्क्रीन पर अन्य के नम्बर आने पर एसीबी ने 9 देशों की कम्पनियों से रिकार्ड लेकर साहिल को पकड़ा था।

LEAVE A REPLY