High Court responds to clean sweeper's job

जयपुर। अलवर जिले में 15 माह से पुलिस हेल्प लाइन सेवा नम्बर-1०० बंद होने के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश के एस झवेरी और न्यायाधीश वी के व्यास की खंडपीठ ने प्रमुख गृह सचिव, डीजीपी एवं अलवर एसपी को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।

इस संबंध में रवि सैनी ने जनहित याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता के वकील आदित्य जैन ने हाईकोर्ट को बताया कि अलवर जिले में पुलिस का हेल्प लाइन नंबर लंबे समय से खराब पड़ा है। याची ने 15 अक्टूबर, 2०17 को अवैध खनन की शिकायत करने के लिए हेल्प लाइन पर फोन किया, लेकिन फोन उदयपुर लग गया।

31 दिसंबर को भी फोन किया गया, लेकिन हेल्प लाइन में फोन ही नहीं लगा। सूचना के अधिकार में मिली सूचना में बताया गया है कि 25 जनवरी, 2०17 से कई बार बीएसएनएल को शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक हेल्प लाइन को सही नहीं किया गया है। सही नहीं होने पर भी पुलिस ने अगस्त, 2०17 के बाद बीएसएनएल में कोई शिकायत ही दर्ज नहीं कराई।

LEAVE A REPLY