नई दिल्ली। एक सर्वे में चौंकाने वाली बात सामने आई है। सर्वे में सामने आया है कि लोग धर्म देखकर दोस्ती करते हैं और खुद के समुदाय व धर्म के लोगों में ज्यादा दोस्ती करना पसंद करते हैं। दूसरे समुदाय के लोगों को दोस्त मनाते हैं तो वो भी कम संख्या में ही। सर्वे के मुताबिक पांच फीसदी मुस्लिमों ने कहा है कि वे हिन्दुओं को सच्चा दोस्त मानते हैं। सेंटर फ ॉर द स्टडी ऑफ डिवेलपिंग सोसाइटीज ने अपने सर्वे में यह बताया है। सर्वे में कहा हि भारत में लोग धर्म, धार्मिक हितों व जाति को देखकर दोस्ती करते हैं। 91 फ ीसदी हिंदुओं के नजदीकी दोस्त उनके समुदाय से हैं, हालांकि 33 फीसदी ने यह भी माना है कि उनके नजदीकी मित्र मुस्लिम समुदाय से हैं। वहीं 74 फीसदी मुस्लिमों ने सर्वे में बताया कि उनका हिंदुओं से नजदीकी रिश्ता है, लेकिन 95 फ ीसदी के नजदीकी मित्र उनके समुदाय से हैं। मात्र पांच प्रतिशत ही हिन्दू समुदाय से हैं। 13 फ ीसदी हिन्दुओं ने माना कि मुस्लिम समुदाय के लोग देशभक्त होते हैं। 20 फ ीसदी हिंदुओं ने ईसाइयों को तो 47 फ ीसदी ने सिखों को देशभक्त बताया। 77 फ ीसदी मुस्लिमों ने कहा कि वे अपने समुदाय के लोगों को देशभक्त मानते हैं।

LEAVE A REPLY