Padmavati controversy

इंदौर। संजय लीला भंसाली की फिल्म “पद्मावती” की रिलीज को लेकर जारी विवाद के बीच केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने आज कहा कि आम लोगों के आक्रोश के मद्देनजर सेंसर बोर्ड को इस फिल्म के आपत्तिजनक दृश्यों पर कैंची चलानी चाहिये।

गहलोत ने यहां राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा, “इस फिल्म (पद्मावती) को लेकर देश में आक्रोश है। इतिहास को तोड़-मरोड़कर जो फिल्मी दृश्य गढ़े जाते हैं, उन्हें सेंसर बोर्ड को गंभीरता से लेना चाहिये।” उन्होंने कहा, “सरकार के संज्ञान में ये सब बाते हैं लेकिन यह सेंसर बोर्ड के अधिकार क्षेत्र का मामला है। मैं उम्मीद करता हूँ कि सेंसर बोर्ड फिल्म के आपत्तिजनक पहलुओं पर उचित कदम उठायेगा और चीजों को दुरुस्त करेगा।”

LEAVE A REPLY