जयपुर। राजस्थान के उदयपुर स्थित नाथद्वारा में बुधवार की रात पुलिस एक फार्म हाउस पर रेड मारकर रेव पार्टी करते 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें 3 लड़कियां भी शामिल है। पकड़ में आए युवक गुजरात के रहने वाले हैं, जो नाथद्वारा में दर्शनों का बहाना बनाकर अपने-अपने घरों से आए थे। पुलिस की रेड पड़ती देख 25 लोग तो घने जंगल में भाग छूटे। जिस फार्म हाउस में यह रेड मारी गई वह घने जंगल में जाकर है।

डीवाईएसपी माधुरी वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुकड़ेश्वर महादेव के घने जंगल के अंदर स्थित एक फार्म हाउस में रेव पार्टी का आयोजन हो रहा है। जहां शराब परोसी जा रही है। सूचना पर पुलिस ने दबीश दी तो गुजरात के रहने वाले संजय पटेल, विजय पटेल, प्रफुल्ल पटेल, राजेश पटेल, नीलेश पटेल, रमेश पटेल, राजेंद्र पटेल, प्रवीण पटेल को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह पुणे निवासी 3 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक कार को जब्त किया। जो गुजरात की है। देर रात पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो पार्टी में शामिल युवक-युवती 5 फीट की दीवार फांदकर जंगल में भाग छूटे।

-लगातार आ रहे है जुआ और रेव के मामले
बता दें गुजरात-राजस्थान सीमा पर स्थित होटलों में जुआ और रेव पार्टी पकडऩे के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। गत माह भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल में जुआं खेलते कई लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें अधिकांश आरोपी गुजरात के ही रहने वाले थे। उस दरम्यान पुलिस ने 48 लाख से ज्यादा की नगदी के साथ एक करोड़ का हिसाब भी बरामद किया था।

LEAVE A REPLY