kalayugee
murder

जयपुर। राजधानी जयपुर के अपार्टमेंट में तीन दिन पहले मां और 21 माह के बेटे श्रीयम की हत्या का जयपुर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए हत्यारे को पकड़ लिया है। हत्यारे ने सनसनीखेज बयान देते हुए कहा है कि पति रोहित तिवाड़ी की सुपारी पर उसने उसकी पत्नी श्वेता तिवाड़ी और उसके मासूम बेटे की हत्या की थी। इस हत्या के लिए दस हजार रुपये दिए थे। घटना के दिन आरोपी राजू उर्फ सौरभ चौधरी आगरा से आया था और रोहित के फ्लैट में श्वेता और उसके बेटे की मूसली के वार करके घायल कर दिया था। फिर श्वेता का चाकू से गला रेत दिया था। बेटे को भी मार दिया था और शव अपार्टमेंट के पीछे फैंक गया था।

हालांकि पुलिस को घटना के दिन से ही पति रोहित पर शक था। उसे हिरासत में ले रखा था। रोहित ने हत्या में शामिल होने से इनकार किया था, लेकिन उसकी संदिग्ध गतिविधियों और व्यवहार से पुलिस को संदेह हो गया था कि इस हत्याकांड में रोहित की लिप्तता है। हत्यारे की गिरफ्तारी और बयान के बाद रोहित ने हत्या करवाना कबूल लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि श्वेता और श्रीयम की जघन्य हत्या से जयपुर हिल गया था। तीन दिन से यह हत्याकांड लोगों की जुबान और मीडिया की सुर्खियों में चल रहा था। हर कोई इस जघन्य कांड से स्तब्ध था। रोहित तिवाड़ी ने पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए कोर्ट में परिवाद भी दाखिल किया है।

LEAVE A REPLY