labour law

जयपुर। सैन समाज आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर पिछड़ा हुआ है। राजस्थान में सैन समाज के युवाओं को आगे बढ़ने और रोजगार के अवसर नहीं मिले हैं। राजस्थान सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में सैन समाज को अनेक योजनाओं द्वारा लाभान्वित करने का वादा किया था, लेकिन अंतिम कार्यकारी वर्ष तक भी सैन समाज को भाजपा सरकार द्वारा की गई घोषणाओं का लाभ नहीं मिला है।

ऐसे में अब प्रदेश का सैन समाज आंदोलन की राह पर है। अपनी मांगों को लेकर आज मानसरोवर शिप्रा पथ स्थित हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में सैन समाज के हजारों जन एकत्रित होंगे और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उनके द्वारा किए गए वादों की याद दिलाएंगे। हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में सभा के बाद सीएम आवास की ओर कूच करेंगे। यह जानकारी सैन समाज के प्रतिनिधियों ने प्रेस वार्ता कर दी।

प्रेस वार्ता में श्री नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गहलोत, बीएस जांगड़ा, नरेश सैन, राजेन्द्र टोकसिया, किशन तंवर, अशोक सरणा हरि प्रसाद हर्षवाल शामिल रहे। क्षौरकारों के लिए बजट की घोषणा। जनसंख्या के आधार पर राजनीतिक भागीदारी। रणवीर सहाय वर्मा या कर्पूरी ठाकुर फॉर्मूला लागू किया जाए। छात्रावास के लिए भूखंड आवंटन। केशकला यूनिवर्सिटी की स्थापना।

LEAVE A REPLY