pm Modi, jaipur relly, BJP, one religion, public service, people, cm Vasundhara Raje
pm Modi, jaipur relly, BJP, one religion, public service, people, cm Vasundhara Raje

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार दोपहर अमरुदों के बाग में ढाई लाख सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से रुबरु हुए। मोदी के संबोधन से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि पीएम मोदी के अभिनंदन के लिए रात को ही लाखों लाभार्थी जयपुर आ गए थे। देश में यह पहला मौका है, जब पीएम सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे मिल रहे हैं। राजे ने कांग्रेस की गरीबी हटाओ, इंदिरा आवास व दूसरी योजनाओं पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में गरीबी कल्याण की सिर्फ बातें हुई। धरातल पर कुछ नहीं हुआ। बल्कि कांग्रेसी अपने परिवार और कार्यकर्ताओं को ही आगे बढ़ाने में लगे रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने देश् के गरीबों की पीड़ा को समझा। उनके लिए कई लाभकारी योजनाओं को लागू किया। जनधन, मोबाइल, आधार के माध्यम से गरीबों का लाभ सीधे उनके खातों में पहुंचाया। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई। भाजपा ने जनता की सेवा को ही अपना धर्म माना।

लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। जनता की खुशहाली से राजस्थान और भारत आगे बढ़ेगा। पीएम मोदी के चार साल के राज में देश और प्रदेश में खूब काम हुए हैं। वो भी साफ नीयत, सबके साथ और सबके विकास के साथ। राजे ने विजुअल वीडियो के माध्यम से पीएम मोदी को सरकारी योजनाओं के उन लाभार्थियों से रुबरु करवाया,जिनसे उन्हें फायदा मिला।

– गवर्नर-सीएम ने अगवानी की
इससे पहले सांगानेर एयरपोर्ट पर गवर्नर कल्याण सिंह, सीएम वसुंधरा राजे, मेयर अशोक लाहोटी, सांसद रामचरण बोहरा, सीएस डीबी गुप्ता और डीजीपी ओपी गल्होत्रा ने पीएम मोदी का फूल देकर स्वागत किया। मंच पर गवर्नर, सीएम राजे, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, केन्द्रीय मंत्रियों व प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी, गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने फूल भेंट किए। गृहमंत्री कटारिया ने स्वागत भाषण दिया। जनसभा के दौरान प्रदेश के सांसद, विधायक व दूसरे जनप्रतिनिधि शामिल हुए। वे लाभार्थियों के बीच में ही बैठे रहे।

– मोदी-मोदी के लगे नारे….
जैसे ही मोदी मंच पर पहुंचे तो सभा में मौजूद लाभार्थियों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। मोदी ने भी हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। मोदी के संबोधन के दौरान भी लोगों ने खूब तालियां बजाई और मोदी के समर्थन में नारे लगाए। मोदी के आते ही सभा स्थल मोदीमय हो गया और उनके जाने तक मोदी का जलवा रहा। लोगों ने सीएम राजे के भी जयकारे लगाए।

 

LEAVE A REPLY