जौनपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी के जौनपुर में आयोजित जनआक्रोश रैली में नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर प्रहार किए। साथ ही रैली में पीएम मोदी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारों को गलत बताते हुए राहुल गांधी ने कहा, कि कांग्रेस पार्टी में मुर्दाबाद शब्द का प्रयोग नहीं होना चाहिए। हमारी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राजनीतिक लड़ाई है, लेकिन किसी के लिए मुर्दाबाद बोलना हमारा काम नहीं है। गांधी ने यह भी कहा कि ये लड़ाई हम जीतेंगे। यह सूफि यों और भाईचारे की जमीन है। 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं, बल्कि किसान और गरीब के खिलाफ है। मैंने पीएम मोदी जी से कहा कि किसानों का कर्जा माफ करो, लेकिन उन्होंने सवाल का जवाब ही नहीं दिया। एक शब्द भी नहीं कहा। पीएम मोदी अमीरों के साथ घूमते हैं। देश का 60 प्रतिशत पैसा देश के 1 प्रतिशत के लोगों को दिया गया। 50 परिवारों के खिलाफ सबसे ज्यादा पैसा है। इन्हीं परिवारों के साथ वे विदेशों में जाते हैं और उन्हीं के कर्जा माफ करते हैं। अमीरों के 10 लाख 10 हजार करोड़ माफ किए। नोटबंदी भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देशवासी कह रहे हैं कि मोदी सरकार ने बेवकूफ बना दिया। 1200 करोड़ रुपए की टॉफ ी माल्या को दी गई और फिर देश से भगा दिया गया। मोदी जी ने गरीबों पर फ ायर बॉम्बिंग की है। किसानों को चोट पहुंचाई है। नोटबंदी से कालीन और चमड़े का व्यापार खत्म हो गया। गरीबों से बिना पूछे उनका खून निकाल लिया। नोटबंदी पर राहुल ने कहा कि बैंकों में नोटबंदी से काला धन नहीं आया। ये योजना गरीबों से खींचना और अमीरों को सींचना साबित हो रही है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के डिजिटल ट्रांजेक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि सारा कैश काला धन नहीं है। किसान कैश से बीज खरीदे वो काला धन नहीं है। सिर्फ 6 प्रतिशत काला धन कैश के रूप में है। 94 प्रतिशत काला धन जमीन, सोना और विदेश में है। किसी के खाते में 15 लाख आए। सरकार के पास स्विस अकाउंट वालों के नाम हैं। स्विस सरकार ने मोदी सरकार को लिस्ट दी है।

LEAVE A REPLY