opposition parties meeting
opposition parties meeting

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को संयुक्त तौर पर घेरने और संयुक्त रुप से चुनाव लडऩे को लेकर आज देश की प्रमुख विपक्षी पार्टियों के प्रमुख नेता दिल्ली में बैठक करेंगे। इस बैठक में भाजपा के खिलाफ महागठबंधन पर भी चर्चा होगी। बैठक में सपा, बसपा, तेलगुदेशम, तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी समेत अन्य विपक्षी दल के नेता शामिल होंगे।

इस बैठक में नेता महागठबंधन पर तो चर्चा करेंगे, साथ ही शीतकालीन सत्र में भाजपा सरकार को राफेल, बेकारी, किसानों के मुद्दे पर घेरने की भूमिका तय की जाएगी। महागठबंधन के लिए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने यह बैठक बुलाई है। बैठक में यूपी के पूर्व सीएम व सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत गैर भाजपाई दल के नेता शामिल होंगे। विपक्षी दल मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा करेंगे, साथ ही शीतकालीन सत्र में महिला आरक्षण बिल पर भी चर्चा होगी।

बैठक में राकांपा के शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फ ारूक अब्दुल्ला, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव एस सुधाकर रेड्डी, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन, राजद नेता तेजस्वी यादव, एलजेडी नेता शरद यादव आदि शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY