Ikramuddin's record win in by-election, defeated BJP candidate by 5232 votes in the ward 76 of Jaipur Municipal Corporation.

जयपुर। जयपुर नगर निगम के वार्ड 76 के उपचुनाव की मतगणना आज पूरी हुई। चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में रहा। कांग्रेस प्रत्याशी इकरामुद्दीन ने यहां रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करके भाजपा प्रत्याशी अशोक अग्रवाल को हराया। इकरामुद्दीन ने अशोक अग्रवाल को 5232 मतों से शिकस्त दी। तीन राउंड की मतगणना में इकरामुद्दीन को 7472 मत मिले। वहीं अशोक अग्रवाल ने 2240 मत हासिल किए। दो अन्य निर्दलीय प्रत्याशी को 409 और १८ वोट ही मिले। गत बुधवार को यहां वोट पड़े थे। वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा। मात्र 39फीसदी वोटिंग हुई थी। आज महारानी स्कूल में मतगणना शुरु होने के दो घंटे में ही परिणाम घोषित कर दिया गया। गौरतलब है कि इस वार्ड से पार्षद गुलाम नबी के निधन के बाद यहां उपचुनाव हुए हैं। गुलाम नबी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं और जब से जयपुर में बोर्ड का गठन हुआ है, तब से वे लगातार पार्षद बनते आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY