Arun Jaitley
arun-jaitley

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में नोटबंदी पर लगातार विपक्ष के हंगामे और कांग्रेस द्वारा नोटबंदी को गलत बताए जाने का केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कड़ा जवाब दिया। जेटली ने कहा कि कांग्रेस के यूपीए शासनकाल में भ्रष्टाचार चरम पर था। उनके घोटालेबाजी के रिकॉर्ड के चलते वे सरकार द्वारा उठाए गए भ्रष्?टाचार विरोधी कदमों से परेशान हैं। कांग्रेस के समय दो स्?ट्राइकिंग फ ीचर्स थे और भ्रष्?टाचार के अलावा कालेधन के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाए गए। जेटली ने कहा कि हम तेजी से नोटबंदी को पूरा करने में लगे हैं और अगले तीन हफ्तों में आवश्?यक नकदी बाजार में उपलब्ध करवाई जाएगी। भविष्?य के लेन-देन काफ हद तक डिजिटल हो जाएंगे और ऐसा होने के बाद यह लेन-देन टैक्स के दायरे में आ जाएंगे। विपक्ष के हंगामे पर उन्होंने कहा कि मैं अपने विपक्षी मित्रों से अपील करता हूं कि नारेबाजी से ऊपर उठते हुए संसद में बहस करें। हम हर बहस के लिए तैयार हैं। लगातार सामने आ रहे भ्रष्?टाचार के मामलों पर केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि कुछ लोग वर्तमान परिस्थिति का दुरुपयोग कर रहे हैं और हर को पकड़ा जाएगा और कानून अपना काम करेगा।

LEAVE A REPLY