rbi
rbi

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम से नकद निकासी व चालू खाते पर लगाए गए प्रतिबंध हटाकर ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। यद्दपि बचत खातों पर लगी हुई 24 हजार रुपए की साप्ताहिक निकासी सीमा को अभी बरकरार ही रखा गया है। इस संबंध में एक अधिसूचना जारी कर कहा कि चालू खातों, कैश क्रेडिट और ओवर ड्राफ्ट खातों से निकासी पर लगाए गए प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। वहीं एटीएम से निकासी सीमा भी बुधवार से समाप्त कर दी गई है।क आरबीआई ने कहा कि बचत खातों पर निकासी सीमा हटाने के मामले में अभी विचार नहीं किया गया है। यह सीमा फिलहाल बनी रहेगी। कुछ समय बाद इस मामले में आगे विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि 8 नवंबर की रात्रि से देश में 500 और 1000 रुपए के नोट अमान्य किए जाने के बाद एटीएम से नकद निकासी, बचत खातों से निकासी पर सीमा, कैश क्रेडिट, ओवर ड्र्राफ्ट खातों से निकासी पर प्रतिबंध लगा दिए थे। हाल ही एटीएम से नकदी निकालने की दैनिक सीमा 4,500 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दी गई। वहीं चालू खातों से निकासी की साप्ताहिक सीमा को दोगुना कर एक लाख रुपए तक कर दिया था। जबकि बचत खातों से नकद निकासी 20 हजार रुपए से बढ़ाकर 24 हजार रुपए तक कर दी थी।

LEAVE A REPLY