Gajendra Singh Shekhawat bjp
Gajendra Singh Shekhawat bjp

जयपुर। केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की शक्ति के आधार पर कार्य करने वाली पार्टी है। कार्यकर्ताओं की शक्ति ही पार्टी की शक्ति है। उन्होंने कहा कि 02 नवम्बर से 04 नवम्बर तक सम्पन्न हुए ‘‘बूथ महासम्पर्क अभियान’’ के अन्तर्गत अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 7,808 शक्ति केन्द्रों पर 51,844 बूथों में से 42,688 बूथों तक इस अभियान के माध्यम से भाजपा के विचार को पहुँचाया गया। इस अभियान के द्वारा लगभग 70 लाख परिवारों तक भाजपा का कार्यकर्ता पहुँचा है। उन्होंने कहा कि इस बूथ महासम्पर्क अभियान में मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, मंत्रीमण्डल के सदस्य, पार्टी संगठन के पदाधिकारियों सहित जिन कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया है, मैं उन सबका अभिनन्दन करता हूँ।

उन्होंने कहा कि 05 नवम्बर से 08 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में 1,032 मण्डलों में ‘‘कार्यकर्ता परिवार मिलन’’ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी के विचार से जुड़े हुए परिवारों को पार्टी के पक्ष में सक्रियता से जुटने का आग्रह करेंगे। दीपावली के पश्चात् 08 नवम्बर से 11 नवम्बर तक नगर पालिका, नगर परिषद व नगर निगम क्षेत्रों में ‘‘प्रबुद्धजन सम्मेलनों’’ का आयोजन किया जायेगा। ‘‘प्रबुद्धजन सम्मेलनों’’ में बुद्धिजीवी वर्ग के साथ भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी संवाद करेंगे। 10 नवम्बर व 11 नवम्बर को पूरे प्रदेश में ‘‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’’ कार्यक्रम के तहत घरों मंे भाजपा के झण्डे तथा स्टीकर लगाने की योजना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर गाँव-गाँव, घर-घर तक जनसम्पर्क करने वाली भारतीय जनता पार्टी अकेली पार्टी है।

कांग्रेस पर साधा निशाना- ‘‘नाम बड़े-काम खोटे, टिकट के लिए लेते है दाम मोटे’’पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि टिकट वितरण से पहले कांग्रेस का असली चरित्र जनता के सामने आ गया है। कांग्रेस पार्टी में पैसे लेकर टिकट बाँटने का खुला खेल चल रहा है।
उन्होंने कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर कहा कि ‘‘नाम बड़े-काम खोटे, टिकट के लिए लेते है दाम मोटे’’ जैसी कहावत को कांग्रेस चरितार्थ करती है।

LEAVE A REPLY