जयपुर. जयपुरिया अस्पताल से चोर ऑपरेशन थिएटर में रखी एडवांस सर्जरी की मशीन चोरी कर ले गए। ओटी में ऑपरेशन के दौरान जब मशीन की आवश्यकता पड़ी तो पता चला कि मशीन गायब है। करीब साढे 14 लाख रुपए की मशीन ओटी से गायब होने पर पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। इस पर जयपुरिया अस्पताल के अधीक्षक महेश मंगल के द्वारा बजाज नगर थाने को मशीन चोरी होने की सूचना दी गई। शिकायत मिलने पर जयपुरिया अस्पताल पहुंची बजाज नगर थाना पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एडवांस सर्जरी मशीन चोरी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जयपुरिया अस्पताल के अधीक्षक महेश मंगल ने बताया 8-9 तारीख को उनके पास सूचना आई की मशीन चोरी हो चुकी है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर पर मशीन की खोजबीन करना शुरू किया। ओटी के अंदर और ओटी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का कोई सुराग नहीं लगा है। न ही कोई व्यक्ति मशीन को लाता और ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। मशीन की बाजार कीमत 14 लाख 51 हजार 442 रुपए है। मशीन का नाम हारमोनिक्स डिवाइस है। जयपुरिया अस्पताल में इस तरीके की तीन मशीन है। इनमें से एक मशीन चोरी हो गई है। लाखों रुपए की मशीन चोरी की शिकायत मिलने पर बजाज नगर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया चोरी वाले दिन का पता नहीं चल पा रहा हैं। सीसीटीवी देखकर अभी तक समझ में नहीं आ रहा। जबकि अस्पताल परिसर की ओटी ऑपरेशन थिएटर से यह मशीन चोरी हुई है। अब तक के अनुसंधान में यह बात स्पष्ट है कि किसी के द्वारा सीसीटीवी में भी छेड़छाड़ की गई है। जिस पर भी पुलिस जांच कर रही है। जयपुरिया अस्पताल के सीनियर सर्जन ने बताया यह डिवाइस किसी भी व्यक्ति के लिए उपयोगी नहीं है। यह केवल सर्जरी करने वाले डॉक्टरों के लिए ही उपयोगी है। इस मशीन को चोरी करने वाला किसी सर्जन को ही यह मशीन बेच सकता है। पुलिस भी इसी एंगल को लेकर अनुसंधान कर रही है।

LEAVE A REPLY