Prithviraj Chauhan Jayanti
Prithviraj Chauhan Jayanti, Elderly race
अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 851वीं जयन्ती के अवसर पर सोमवार को शहर में ऐतिहासिक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ में भारी संख्या में जहां युवा पीढ़ी ने भाग लियो वहीं बुजुर्गो ने भी अपनी सहभागिता निभाई। दौड़ में हाड़ी रानी महिला बटालियन की महिला जवान, राजस्थान पुलिस के जवान, रेल्वे के साथ साथ जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र से जुड़े विभिन्न खेलों के पुरुष एवं महिला खिलाडि़यों ने लगभग 4 किलोमीटर दौड़ में भाग लिया। मैराथन दौड़ का शुभारम्भ पटेल मैदान से रेल्वे के डीआरएम पुनीत चांवला और जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह चौधरी ने झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर अतिथीयों को सम्राट पृथ्वीराज चौहान के स्मृति चिन्ह भेंट किये।
पटेल मैदान से शुरू हुई यह दौड़ अग्रसेन चौराहा, आगरा गेट, पृथ्वीराज मार्ग, गांधी भवन चौराहा, कचहरी रोड़, इण्डिया मोटर चौराहा, स्वामी कॉम्पलेक्स, सूचना केन्द्र होते हुए पुनः स्टेडियम पर सम्पन्न हुई। दौड़ के अंतर्गत सबसे पहले 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को अतिथीयों ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। दूसरे ग्रुप में 16 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के पुरूष एवं महिलाओं की दौड़ शुरू हुई। दौड़ में 60 वर्ष और उससे ऊपर आयु वर्ग की बुजुर्गो के लिये दौड़ शुरू की गयी। बुजुर्गो की दौड़ स्टेडियम से शुरू होकर आगरा गेट चौराहा पहुंची और पुनः वापस इसी मार्ग से स्टेडियम पर सम्पन्न हुई। बुजुर्गो की इस दौड़ में 77 वर्षीय महिला ने भी भाग लिया। दौड़ के दौरान यातायात पुलिस की व्यवस्था सराहनीय रही जहां पुरे मार्ग पर पुलिसकर्मीयों ने धावक धाविकाओं को मार्ग निर्देशित भी किया। दौड़ के साथ एम्बुलेंस भी साथ-साथ चली।

LEAVE A REPLY