जयपुर। करणी सेना के संरक्षक व राजपूत नेता लोकेन्द्र सिंह कालवी का गुरुवार को एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें कालवी ने राजस्थान सरकार को चेताया है कि वह पुलिस के बल आंदोलन को दबाना की कोशिश ना करें, अन्यथा परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। राजस्थान सरकार दमनकारी नीति पर उतर आई है। कालवी ने वीडियो में आरोप लगाया कि सरकार ने आनन्दपाल की हत्या तो साजिश के तौर पर पहले ही करवा दी है। अब कल बुधवार को सांवराद में आयोजित हुंकार रैली में आए एक युवक लालचंद शर्मा की पुलिस फायरिंग में हत्या करवा दी है। सरकार पुलिस की लाठी-गोली के दम आंदोलन कुचलना चाहती है।

इसे समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर सरकार ने आनन्दपाल के परिजनों की मांग के मुताबिक सीबीआई से एनकाउंटर की जांच नहीं करवाई तो राजपूत समाज आनन्दपाल के शव के साथ जयपुर कूच करेगा। कालवी ने यह भी कहा है कि अब राजपूत समाज राजस्थान सरकार से वार्ता नहीं करेगा। राजपूत समाज एक अनुशासित कौम है, जो पिछले 19 दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार मुंह में ऊंगली डालकर दांत गिनने का प्रयास कर रही है। अब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृहमंत्री से ही इस मामले में न्याय की उम्मीद है। इस संबंध में इनसे मिलकर मामले व सरकार की कार्यशैली के बारे में बताएंगे। कालवी ने पुलिस फायरिंग में मारे गए लालचंद शर्मा को आर्थिक मुआवजा देने और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही राजपूत समाज ने भी आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY