बरेली। विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने तीन तलाक के मामले में कहा कि छोटे छोटे मुद्दों को देश में तूल दिया जाता है, बाजार में देर हो जाए, बच्चा अगर बिस्तर में पेशाब कर दे या फिर सब्जी में नमक ज्यादा हो जाए तो मुस्लिम महिलाओं को तलाक दे दिया जाता है। तीन तलाक से पीडि़त महिलाओं को अपने हक और सम्मान के लिए आगे आना होगा। अपने हक के लिए लडऩा होगा। महिलाएं उठे और अपने हक के लिए लडऩा सीखे। मौलवियों को तमाचा मारे और ऐसे धर्म को छोड़ हिंदू धर्म में शामिल हो जाए। तलाक की समस्या स्वत: ही जीवन भर खत्म हो जाएगी। साध्वी प्राची ने बाबा अलखनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद मीडिया से मुखातीब होते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती पर केस चलेगा, जिन लोगों ने रामभक्तों पर कहा कि अंधाधुंध गोलियां चलवाई उन पर कोई कार्रवाई या केस क्यों नहीं चल रहा। जिन्होंने बड़ी संख्या में लोगों की हत्या की, उनको भी जेल भेजना चाहिए और कोर्ट में मुकदमा चलना चाहिए। राम मंदिर तो हर कीमत पर बनकर रहेगा, कोई ताकत उसे नहीं रोक सकती, बाबर एक लूटेरा और अन्यायी था। उसके नाम की मस्जिद देश के किसी कोने में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान साध्वी प्राची ने सपा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि आजम को कोई खतरा नहीं है खतरा तो उनके अपने काले कारनामों से है। पांच साल में जो कारनामे किए, उनसे अब वे डरे हुए हैं। आजम की जौहर यूनिवर्सिटी की जांच करा उनको जेल भेजा जाएगा।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY