चेन्नई। आय से अधिक सम्पत्ति मामले में चार साल की सजा के बाद अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला नटराजन ने तीखे अपनाते हुए उनके विरोधी पन्नीरसेल्वम समेत बीस नेताओं को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। सजा भुगतने के लिए जेल सरेण्डर करने से पहले पार्टी विधायकों व पदाधिकारियों की बैठक में शशिकला ने ई.के. पलानीस्वामी को विधायक दल का नेता नियुक्त किया है। पलानीस्वामी ने सभी विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल विद्यासागर राव को दिया है और सरकार बनाने का दावा किया है। शशिकला ने पन्नीरसेल्वम और उनके खेमे के 20 नेताओं, जिनमें 12 सांसद और 8 विधायक हैं, उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया है। बर्खास्त किए गए नेता पोन्नयन, पीएच पंडियन, एनआर विश्वनाथन और आईपी मुनुसमी और मंत्री पंडियाराजन जैसे बड़े नेता भी है। लोकसभा में डिप्टी स्पीकर एम. थंबीदुराई ने कहा कि पन्नीरसेल्वम सरकार नहीं बना सकते। पलानीस्वामी नए नेता है। विधायकों का बहुमत हमारे साथ है। पलानीस्वामी दिवंगत जयललिता सरकार में मंत्री थे। जब जयललिता हॉस्पिटल में थीं, तब पलानीस्वामी का नाम भी सीएम पद के लिए आया था, लेकिन अम्मा ने पन्नीरसेल्वम को सीएम बनाया।

LEAVE A REPLY