नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में अन्नाद्रमुक पार्टी की महासचिव और तमिलनाडू में मुख्यमंत्री का सपना देख रही वी.के. शशिकला नटराजन को दोषी मानते हुे चार साल के कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट आदेश के बाद पुलिस शशिकला को कभी भी गिरफ्तार करके जेल में डाल सकती है। इस आदेश से शशिकला नटराजन के तमिलनाडु का सीएम बनने का सपना ढेर हो गया है। वहीं पन्नीरसेल्वम के सीएम बनने की राह आसान हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट के बरी होने के आदेश को पलटते हुए ट्रायल कोर्ट के शशिकला को सुनाए चार साल की सजा आदेश को बरकरार रखा है। कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने अपील दायर करके चुनौती दी थी। कोर्ट आदेश के बाद तमिलनाडु का पुलिस दस्ता गोल्डन रिजॉर्ट पहुंच गया है, जहां अन्नाद्रमुक के विधायक भी है। गिरफ्तार करते ही शशिकला को जेल भेज दिया जाएगा। इस मामले में शशिकला 6 महीने की सजा पहले ही काट चुकी हैं।

– यह है मामला

दिवगंत मुख्यमंत्री जयललिता की खास सहयोगी रही शशिकला व जयललिता के खिलाफ 66 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति का मामला कोर्ट में चल रहा था। सैशन कोर्ट ने जयललिता के साथ शशिकला को भी इस मामले में दोषी ठहराते हुए चार साल की कैद सुनाई थी। हालांकि इस आदेश को चुनौती देने पर हाईकोर्ट ने दोनों को बरी कर दिया था। हाईकोर्ट के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। जहां से आज मंगलवार को शशिकला को चार साल की सजा बरकरार रखी है।

LEAVE A REPLY