चेन्नई। तमिलनाडु की दिवगंत मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के बाद सीएम बनने की राह पर निकली शशिकला नटराजन का यह सपना तो पूरा नहीं हो पाया, बल्कि आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट से चार साल की सजा हो गई। सीएम हाउस के बजाय शशिकला परापन्ना जेल पहुंच गई। जेल में उन्हें शशिकला के नाम से नहीं जाना जाएगा, बल्कि कैदी नम्बर का बिल्ला दिया जाएगा। जेल प्रशासन ने उन्हें कैदी नंबर 9234 का बिल्ला दिया है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक मोमबत्ती बनाने का काम दिया गया है। जेल सूत्रों के मुताबिक शशिकला ने जेल में पहली रात बैरक में जमीन पर लेटकर बिताई। साथ में अन्य कैदी भी हैं। उनकी रिश्तेदार इलावरसी साथ है या नहीं, यह पता नहीं है। नाश्ते में शशिकला ने इमली-चावल के साथ चटनी ली। कुछ देर योगा भी किया। शशिकला ने कोर्ट से अलग से बैरक, टीवी, घर का खाना दिए जाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे मंजूर नहीं किया। जेल प्रशासन ने कोई भी खास सुविधा शशिकला को नहीं दी है।

LEAVE A REPLY